Rukmini Temple Dwarka Gujarat रूक्मिणी मन्दिर द्वारका गुजरात-
पाठकों हमनें हमारे पिछले लेखों के माध्यम से श्रीकृष्ण से सम्बन्धित मन्दिर और भजन के बारें में आप सभी को जानकारीयॉं उपलब्ध करवाईं हमारे वे लेख इस प्रकार थे- श्री कृष्ण भजन, गोपाल सहस्त्रनाम का महत्व, श्री द्वारकानाथ या श्री द्वारिकाधीश मन्दिर और मन्दिर श्री गोविन्द देव जी कथा आदि लेखों के माध्यम से श्रीकृष्ण भगवान के बारे में थोड़ा बहुत जाना इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये हम आज हमारे लेख रुक्मिणी मन्दिर द्वारका गुजरात के माध्यम से श्रीकृष्ण की प्रियासी रुक्मिणी माँ के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे तो आयें जानते हैं गुजरात राज्य के द्वारका नगर के पास माता रूक्मिणी मन्दिर के बारें में- Rukmini Temple Dwarka Gujarat रूक्मिणी मन्दिर द्वारका गुजरात- Rukmini Temple Dwarka Gujarat: रूक्मिणी मन्दिर श्री द्वारकाधीश मन्दिर से 2 कि. मी दूर स्थित हैं ये नगर की सीमा से दूर क्यों हैं? इसके बारें में भी हम जानेंगे इस मन्दिर का क्या महत्व हैं? इस मन्दिर तक कैसे पंहुचा जायें? आदि के बारें में हम विस्तृत रूप से इस लेख के माध्यम से जानेंगे तो आयें जानते हैं Rukmini Temple Dwarka Gujarat रूक्मिणी मन्दिर