Vindhyachal Mata Mandir-Vindhyachal...
हमनें हमारे पिछले लेखों में जगत जननी माता के बहुत से मन्दिरों के बारें में आपको जानकारियां उपलब्ध करवाई जैसे कि - महालक्ष्मी मन्दिर कोल्हापुर, ज्वाला माता मन्दिर हिमाचल प्रदेश, शिला देवी मन्दिर आमेर वैष्णो देवी मन्दिर, मीनाक्षी सुन्दरेश्वर मन्दिर मदुरईं और 51 शक्तिपीठ के माध्यम से जगत जननी माता के बहुत से मन्दिरों के बारें में विस्तृत रूप से आपको अवगत करवाया। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आज हम हमारे लेख -Vindhyachal Mata Mandir: विंध्याचल माता मन्दिर के बारें में जानेंगे तो आयें जानते हैं इस मन्दिर के बारें में - Vindhyachal Mata Mandir: जानें विंध्याचल माता मन्दिर का इतिहास रहस्य, आरती समय... Vindhyachal Mata Mandir: महादेवी गंगा के तट पर विंध्याचल मन्दिर भारत का एक प्रमुख शक्तिपीठ मन्दिर हैं जोकि उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से लगभग 70 कि. मी. दूर स्थित हैं । किंवदंती अनुसार- दानव महिषासुर पर विजय प्राप्त कर विंध्याचल को माता ने अपने निवास स्थान के रूप में चुना। शास्त्रों के अनुसार- विंध्याचल शहर के भीतर देवी दुर्गा के निवास के रूप में मान्यता प्राप्त हैं। 1. विंध्याचल मन्दिर का इति