टैरो कार्ड रीडिंग !Tarot Card Reading

हमनें हमारें पिछले लेखों में वार्षिक राशिफल, नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, वक्री ग्रहों और कुण्डली में नवांश आदि अनेकों विषयों में अपने लेखों के माध्यम से अवगत कराया इस विषय को आगे बढ़ाते हुए आज हम टैरो कार्ड में आपके भविष्य में क्या हैं। इस बारें में आज आपको बतानें जा रहें हैं। ये जानकारी हमारे मित्र टैरो कार्ड रीडर अतुल सरावगी ने हमें उपलब्ध करवाई हैं जिसे हम आप सभी के साथ साझा कर रहें।

हमें उम्मीद हैं कि आप सभी को हमारी ये जानकारी पसंद आयेंगी तो आयें हम आगें बढ़ते हैं हमारे इस लेख के माध्यम से ये लेख हैं- टैरो कार्ड रीडिंग Tarot Card Reading इस लेख के माध्यम से आप अपने भविष्य को आसानी से जान पायेंगे तो आयें जानेतें हैं कि- ये टैरो कार्ड क्या कह रहे हैं आपके भविष्य के बारें में-

Tarot Card Reading

टैरो कार्ड रीडिंग!Tarot Card Reading...

इस लेख में हम मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन, आदि सब ही राशियों के राशिफल की विवेचना करेंगे:-

1. मेष राशि- कार्ड- THE FOOL:- Tarot Card Reading: जो दुविधाएं हैं उन्हें दूर करने की कोशिश करनी होगी अपने संकल्प पर टिके रहें। नकारात्मक विचारों से बाहर निकलकर नए काम की शुरुआत करें। परिणामों का डर होने के बाद भी आप अपनी कोशिश जारी रखेंगे। लोगों से केवल मौखिक सहयोग प्राप्त होगा।

2. वृषभ राशि- कार्ड- EIGHT OF SWORDS:- Tarot Card Reading: अधिकतर काम मन के अनुसार होने से तनाव दूर हो सकता हैं। भविष्य संबंधी चिंता छोड़कर केवल वर्तमान पर ध्यान देने की कोशिश करें। परिवार के लोगों के साथ संबंध गहरे बनते हुए नजर आ रहे हैं। फिर भी व्यक्तिगत जीवन नजर अंदाज न हो इस बात का ध्यान रखें।

3. मिथुन राशि- कार्ड- THREE CUPS:- Tarot Card Reading: परिवार संबंधी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने की कोशिश करें। जिन बातों में अभी तक आपने रिस्क ली हैं, उससे संबंधित सफलता हासिल हो सकती हैं। दोबारा रिस्क लेने से बचें अभी तक हुए नुकसान को दूर करना आपके लियें संभव हो सकता हैं सकारात्मकता बढ़ेगी।

4. कर्क राशि- कार्ड - THREE OF SWORDS:- Tarot Card Reading: अपने प्रयत्नों के जरिए परिस्थिति बदलने की कोशिश आपके द्वारा की जायेगी। मन में उत्पन्न हो रही निराशा आपके लियें बाधा बन सकती हैं। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करना आपके लियें आवश्यक होगा। जितने डिसिप्लिन से आप काम करेंगे उतनी आसानी से परिस्थिति बदलने लगेगी। अभी का समय आपको कठिन महसूस होगा लेकिन प्रयत्न जारी रखने होंगे।

5. सिंह राशि- कार्ड- KING OF CUPS:- Tarot Card Reading: काम में सतर्कता रखें आपके द्वारा कियें गयें प्रयत्नों के कारण बदलाव नजर आयेगा। व्यक्तिगत चर्चा किसी नयें व्यक्ति के सामने न करें। लोगों के मन में आपके लियें बने हुयें विचारों में बदलाव करें।

6. कन्या राशि- कार्ड- THE CHARIOT:- Tarot Card Reading: व्यापार संबंधी बातों के बारे में आपके द्वारा विचार किया जायेंगा लेकिन इन विचारों को अमल में लाना मुश्किल रहेगा। निवेश सोच-समझकर ही करें यदि किसी काम में आपको रिस्क नजरआ रही हैं तो उस काम को तुरंत रोकें । अभी के समय में आपकी निर्णय क्षमता कमजोर रहेगी गलत निर्णय के कारण खुद का नुकसान न हो इस बात का खास ध्यान रखें।

7. तुला राशि- कार्ड- KNIGHT OF WANDS:- Tarot Card Reading: सफलता की वजह से आपका विश्वास बढ़ेगा लेकिन रिस्क लेने लियें अभी सही समय नहीं हैं इस बात को ध्यान में रखें। आप दूसरों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन खुद का नुकसान न हो इस बात का ध्यान रखें।

Tarot Card Reading

8. वृश्चिक राशि- कार्ड- SEVEN OF SWORDS:- Tarot Card Reading: काम में रूचि कम होने से काम की क्वालिटी के साथ आप समझौता करेंगे तो नुकसान हो सकता हैं। लोगों के द्वारा आपको गैर जिम्मेदार ठहराया जा सकता हैं। पैसों से संबंधित लेन-देन की वजह से विवाद होने की संभावना बन रही हैं सतर्कता रखनी होगी।

9. धनु राशि- कार्ड- THE STAR:- Tarot Card Reading: अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करें अभी परिस्थितियां जटिल रहेगी खास करके जब बातें आपकी भावनाओं से जुड़ी हो किसी भी व्यक्ति पर तुरंत विश्वास न करें दिन के अंत में कोई खुश खबर प्राप्त हो सकती हैं।

10. मकर राशि- कार्ड- JUDGEMENT:- Tarot Card Reading: आपके प्रयत्न सफल होंगे फिर भी समस्या पूरी तरह से सुलझने में वक्त लग सकता हैं। पैसों से संबंधित चिंता दूर होगी लेकिन पैसों का इस्तेमाल करते समय डिसिप्लिन बनायें रखें मनमर्जी के अनुसार पैसे खर्च करने से दिक्कत बढ़ सकती हैं।

11. कुंभ राशि- कार्ड- PAGE OF SWORDS:- Tarot Card Reading: लोगों की दखलंदाजी की वजह से बेचैनी होगी किसी भी व्यक्ति के साथ स्पष्ट संवाद बनायें रखना आपके लियें मुश्किल होगा पैसों से संबंधित बातों के लियें अन्य लोगों पर निर्भर रहना आपके लियें तकलीफ का कारण बन सकता हैं लोगों के साथ जुड़े रहें, लेकिन किसी पर निर्भर न बने इस बात का खास ध्यान रखें।

12. मीन राशि- कार्ड- NINE OF CUPS:- Tarot Card Reading: परिस्थिति की सच्चाई सामने आने के बाद भी काम न करना आपके लियें तकलीफ का कारण बन सकता हैं गैर जरूरी लोगों के साथ थोड़ी दूरियां बनाए रखें इस कारण कुछ बातों में राहत महसूस होगी लेकिन अकेलापन भी हो सकता हैं यात्रा संबंधी विचार को अमल में लाने की कोशिश करें।

CONCLUSION- आज हम - टैरो कार्ड रीडिंग Tarot Card Reading इस लेख के माध्यम से आप अपने भविष्य को आसानी से जान पायेंगे तो आयें जानेतें हैं कि- ये टैरो कार्ड क्या कह रहे हैं आपके भविष्य के बारें में आशा करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.