Laxmi Prapati Ke Saral Upaay...
आज हम हमारें लेख लक्ष्मी प्राप्ति के- सरल उपाय Laxmi Prapati Ke Saral Upaay के माध्यम से जानेंगे कि वो कौन से सरल उपाय हैं जिसें अपना कर हम लक्ष्मी को प्राप्त कर सकते हैं। दरिद्रता निवारण हेतु विशेष उपाय क्या हैं ? दरिद्रता निवारण के सरल उपाय क्या हैं ? यू तो धन की लालसा व्यक्ति को जीवन भर रहती हैं और ये लालसा निरन्तर उसे इसको पाने के लिये कार्यरत रखती हैं।
हम कार्य कर इसे पा भी लेते हैं लेकिन हम चाहते हैं कि धन-लक्ष्मी हमेशा हम पर दया बना कर हमारे पास ही रहे। आज हम आपको बताने जा रहें कि कैसे आप पर धन-लक्ष्मी कि दया बनी रहेंगी तो अपनाये लक्ष्मी प्राप्ति सरल के-उपाये Laxmi Prapati Ke Saral Upaay लक्ष्मी( रमा) प्राप्ति के लिये ये उपाय अपना कर निश्चित रूप से धन, वैभव एवं ऐश्वर्य प्राप्त कर सकते हैं, इसमें जरा भी संदेह नहीं हैं।
Laxmi Prapati Ke Saral Upaay ...
1. लक्ष्मी प्राप्ति के-सरल उपाय:-
1. प्रातः उठते ही हस्तदर्शन दोनों हथेलियों को 3 बार मुंह पर फेरना चाहिये। 2. जब भी किसी कार्य से बाहर निकले तो घर पर आते समय कुछ ना कुछ साथ लेकर ही आएं खाली हाथ नहीं आएं चाहे पेड का पत्ता-अखबार या जीवन जरुरत कि वस्तुएं लेकर आयें। सूर्यास्त के बाद में पेड़ के पत्ते तोडना हानिकारक होता है। 3. धन या व्यापार से संबंधित लेन-देन के खाते पर या पत्र व्यवहार करते समय हल्दी या केशर लगायें। 4. गल्ले में, पैसे के लेन-देन से संबंधित, चौक बुक, पासबुक पूंजी निवेश से संबंधित कागजात इत्यादि श्री यंत्र के साथ में रखें। 5. प्रतिदिन भोजन के लिए बनी पहली रोटी गाय को खिलायें।
6. शुक्रवार को सफेद वस्तुओं का दान करने से धन योग बनता। 7. प्रातः काल नाश्ता करने से पूर्व झाडू अवश्य लगायें। 8. रात को जूठे बर्तन, कचरा इत्यादि रसोई में नहीं रखें। 9. प्रतिदिन संध्या समय घर पर पूजा नियत समय पर करें। 10. नियमित रूप से शनिवार के दिन घर कि साफ-सफाई करें। 11. रुपया पैसा धन को थूक लगाकर गिनने से दरिद्रता आती हैं। 12. बुधवार को धन का संचय करें। बैंक में धन जमा करवाते समय लक्ष्मी मंत्र जपा करें। 13. घर में किसी भी देवी-देवता की एक से ज्यादा तस्वीर, मूर्ति पूजा पर स्थान नहीं रखें। 14. जरुरत मंद व्यक्ति, गरिबों को यथा शक्ति मदद कर उन्हें दान इत्यादि समय-समय पर देते रहें।
2. दरिद्रता निवारण के सरल उपाय:-
1. प्रतिदिन प्रातः जल्दी उठ कर इष्ट आराधना करने से दरिद्रता दूर होती हैं। 2. गुरुवार के दिन घर में गाय के गोबर का लेपन आदि करने से दरिद्रता दूर होती हैं। 3. गुरुवार के दिन पीली वस्तु का भोजन करने से दरिद्रता दूर होती हैं। 4. दान-पुण्य इत्यादि कर्म करते रहने से दरिद्रता दूर होती हैं। 5. प्राण-प्रतिष्ठित सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने से दरिद्रता से मुक्ति मिलती हैं। 6. घर में प्राण-प्रतिष्ठित दक्षिणावर्ती शंख को घर में स्थापना से लक्ष्मी का स्थायी वास होता हैं, शत्रुओं से रक्षा होती हैं, रोग, ऋण, अज्ञानता एवं दरिद्रता से शीघ्र मुक्ति मिलती हैं। 7. घर में प्राण-प्रतिष्ठित विष्णु शंख ( श्वेत रंग का शंख ) स्थापित करने से एवं नित्य पूजन करने से दरिद्रता दूर होती हैं। 8. श्री सूक्त का पठन करने से भी दरिद्रता से मुक्ति मिलती हैं। 9. श्री सूक्त की ऋचाओं का श्रवण या पठन करके नियमित हवन करने से विभिन्न कष्ट दूर होकर ऐश्वर्य प्राप्ति होती हैं । लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होने से दुःख दरिद्रता, रोग,कष्ट, कर्ज से स्वतः मुक्ति मिलती हैं।
Post a Comment